
*डॉ घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज में मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस,निकाली तिरंगा यात्रा ||* *हमें समता और बंधुत्व की भावना बनाये रखने की जरुरत – नागेश्वर सिंह ||*

G R News
एडिटर इनचीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
वाराणसी :- घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लालपुर सोयेपुर स्थित डॉ घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली | महाविद्यालय के प्रबंधक नागेश्वर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर इंक़लाब जिंदाबाद, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,झंडा ऊँचा रहें हमारा का नारा लगाते हुए आस पास के क्षेत्रों से होते हुए लोगों को घर पर एक तिरंगा झंडा लगाने की अपील कर रहे थे उन्होंने समस्त काशीवासियों से 78वें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए देश के आजादी का पर्व धूमधाम से मनाने एवं अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाकर देशप्रेम की भावना के साथ आजादी के उत्सव में शामिल होने की अपील की | तिरंगा यात्रा के पश्चात महाविद्यालय सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया | मुख्य वक्ता अरविन्द चौबे डॉ विवेकानंद चौबे ने विभाजन और उससे अभिसप्त लोगों की मार्मिक स्थिति का वर्णन कर छात्रों को बताया | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक नागेश्वर सिंह ने विभाजन विभीषिका को स्मरण करते हुए कहा कि हमें समता और बंधुत्व की भावना बनाये रखने की जरूरत है संचालन डॉ.गौरव तिवारी ने किया |
तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय के प्रशासक संजीव सिंह, प्राचार्य डॉ आनंद सिंह,डॉ डी.वी.सिंह, डॉ ज्योति सिंह, डॉ विपुल कुमार शुक्ल,डॉ देवेंद्र पाण्डेय सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ शामिल रहें ||