
जमीन विवाद में जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर से कुचलने वाले को गिरफ्तार किया ,कोतवाली पुलिस ने †

GRNews Network Brodcost center* editor in chief Ved Prakash Srivastava
गाज़ीपुर। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बयेपुर गांव में ज़मीन विवाद ने उस समय खौफनाक मोड़ ले लिया जब विरोध करने पर एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी भोला राम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
गत एक मई को वादी वीरेंद्र चौधरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने जबरन उनके खेत में ट्रैक्टर से फसल जोत दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपी भोला राम ने ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की।
इस घटना के संबंध में कोतवाली थाने में मुकदमा संख्या 301/2025 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 109, 352, 351(3), 324(4), एवं 329(3) के तहत मामला दर्ज हुआ।–
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली थाना एवं उनकी टीम ने सुबह सर्च अभियान चलाकर आरोपी भोला राम को उसके घर से गिरफ़्तार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।