
*सरकारी योजनाओं के विकास की समीक्षा बैठक की जिलाधिकारी ने***

G R News Editor in chief Vedprakash Srivastav**
गाजीपुर 13 जुलाई, 2024 (सू0वि0)- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में कृषि विभाग के आला गवर्निंग बोर्ड एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक की समीक्षा के दौरान कुल 108 एफपीओ संचालित हैं जिनके प्रतिनिधियों द्वारा इस बैठक में प्रतिभाग किया गया और उनके द्वारा जो विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं उनके संबंध में चर्चा की गई और उनकी समस्याओं को निदान हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, आला, खेत तालाब, कृषि मंत्रीकरण, वीज वितरण प0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना इत्यादि योजनाओं में लाभर्थियों के चयन नियमानुसार व जनपद में आवश्यकतानुसार किया जाय जिससे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक कृषकों तक पहुच सके। जिलाधिकारी ने नमामि गंगे योजनार्न्गत गंगा किनारे के क्षेत्र में जैविक खेती कार्यक्रम के समीक्ष की जिसपर निर्देश दिया कि ससमय लक्ष्य को पूर्ति किया जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जनपद में गठित समस्त को एफ0ओ0पी0 को लाइसेन्स संतृप्ती करण पूर्ण करने के निर्देश दिया। बैठक के उपरान्त रागी, ज्वार, कोदो व अरहर को मिनीकीट का बोरी निःशुल्क वितरण जिलाधिकारी ने कृषकों को वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, अधि0 अभि0 सिंचाई े के साथ सम्बन्धित कृषक उपस्थित रहे।
…………………………..