
*अधिवक्ताओ ने फुका पाकिस्तान का झंडा किया एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग ||*

G R News
एडिटर इन चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
वाराणसी :- जम्मु मे रविवार को हुये कायराना आतंकी हमले के खिलाफ बनारस के अधिवक्ताओ ने पाकिस्तान का झंडा फुक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और पाकिस्तान विरोधी नारा लगाये |
बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय व विनोद पांडे भैयाजी के नेतृत्व मे अधिवक्ता डीएम पोर्टीको मे इकट्ठा हुये | पाकिस्तान मुर्दाबाद , आतंकवाद, आतंकवादी मुर्दाबाद- मुर्दाबाद,पाकिस्तान होश मे आओ आदि नारा लगाते हुये अधिवक्ताओ ने पाकिस्तान का झंडा आग के हवाले कर दिया बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने एक बार पाकिस्तान के खिलाफ पुन: सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग किया है |
कहा कि पुलवामा के बाद आतंकियो ने छुटपुट घटनाये ही कर पाये क्योकि भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानो को एअर स्ट्राइक कर नष्ट कर दिया विरोध प्रदर्शन व पाकिस्तान का झंडा फुकने मे नित्यानन्द राय व विनोद पांडे भैयाजी के अलावा संजीवन यादव,मनीष सिंह ,मनीष राय,ज्ञानप्रकाश राय, राजन पांडे,उदयनाथ शर्मा, गणेश पाल,दिनेश ठाकुर ,ओमपाल यादव, अशोक त्रिपाठी आदि अधिवक्ता शामिल रहे ||