
थाना सुहवल पुलिस टीम ने बीएऩएस व 5L/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

GRNews Network editor in chief ved Parkash Srivastava
गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.09.2025 को उ0नि0 शिवमणि सेन मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 84/2025 धारा- 137(2),64(1),352 बीएऩएस व 5L/6 पॉक्सो एक्ट* में चल रहे वांछित अभियुकत आकाश कुमार भारती पुत्र बिग्गू राम उर्फ कमलेश राम निवासी ग्रा0 घाटमपुर थाना सुहवल को मेदनीपुर तिराहे से गिरफ्तार कि*या गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
आकाश कुमार भारती पुत्र बिग्गू राम उर्फ कमलेश राम निवासी ग्रा0 घाटमपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
*आपराधिक इतिहास –*
मु0अ0सं0 84/2025 धारा- 137(2),64(1),352 बीएऩएस व 5L/6 पॉक्सो एक्ट
*गिरफ्तार करने वाली टीम पुलिस टीम -*
1 .उ0नि0 शिवमणि सेन मय हमराह थाना सुहवल जनपद गाजीपुर
*मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*