
सिटिविएस विभाग द्वारा सफलता पूर्वक 100 से अधिक हृदय की ओपन हार्ट सर्जरी के संबंध में किया गया पत्रकार वार्ता का आयोजन* ||

G R News एडिटर इनचीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
वाराणसी :- रोडवेज स्थित उजाला सिग्नस लक्ष्मी हास्पिटल में 5 अगस्त सोमवार को किया गया पत्रकार वार्ता का आयोजन जिसमे बताया गया की हॉस्पिटल में हृदय की ओपन हार्ट सर्जरी (बाइपास सर्जरी) 100 से अधिक सफलता पूर्वक की गई | उजाला सिग्नस लक्ष्मी हास्पिटल में हृदय विज्ञान विभाग में 24 घंटे विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है यह हर प्रकार के हृदय रोगों का ईलाज उचित दरों पर आयुष्मान एवं सीएम फंड के द्वारा भी किया जा रहा है | इसी क्रम में अस्पताल के सिटिविएस सर्जरी विभाग में सफलता पूर्वक 100 से ज्यादा ओपन हाटे सर्जरी एवं वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. मोहित सक्सेना के द्वारा किया गया यह सारी सर्जरी आयुष्मान योजना और सीएम रिलीफ फंड के अंतर्गत की गई है जिससे समाज के सबसे निचले स्तर तक यह सुविधा पहुंच पाई |
हृदय विज्ञान विभाग में सर्जरी के आलावा भी और सुविधाएं जैसे एंजीओग्राफी,एंजीओप्लासाटी,पेस मेकर इत्यादि है जो डा.शशिकांत सिंह के द्वारा की जाती है यह सारा ईलाज भी आयुष्मान योजना और सीएम रिलीफ फंड के अंतर्गत किया जाता है | उजाला सिग्नस के डायरेक्टर सुचिन बजाजा के अनुसार अब हृदय रोग का इलाज के लिए वाराणसी के लोगों को विश्वस्तरीय इलाज एवं सुविधा के लिए अन्य शहरों दिल्ली,लखनऊ आदि जगहों पर जाने की जरूरत नहीं है उनका इलाज वारणसी में ही उचित दर पर होगा |
पत्रकार वार्ता में डा.आशोक राय,डा. मोहित सक्सेना,डा.शशिकांत सिंह, डा.धर्मेंदर प्रताप सिंह,राजीव रंजना उपस्थित थे ||