
डीआरएम ने गाजीपुर सिटी स्टेशन का किया निरीक्षण, मातहतों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट- वसीम रज़ा. वाराणसी14मार्च 2023; जिले के स्टेशनों को बुनियादी सुविधाओं से पूर्ण करने के लिये दिन सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने अपने संरक्षा एवं अमृत भारत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु निरीक्षण के क्रम में गाजीपुर सिटी स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) श्री राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति)श्री कौशलेश सिंह,उप मुख्य इंजीनियर(गतिशक्ति)श्री आई सी सुभाष,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1श्री ऋषि श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2श्री सत्यम सिंह,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य)श्री पंकज केसरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक ने गाजीपुर सिटी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं में विकास की सम्भवनाओ का निरीक्षण किया । तदुपरान्त उन्होंने रेलवे आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया और मल्टी स्टोरी रेलवे क्वार्टर बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सिटी स्टेशन के पूर्वी छोर पर सेकेण्ड एन्ट्री गेट बनाकर उसे मेन रोड से कनेक्ट करने,स्टेशन के सामने बनी पार्किंग को दूसरे जगह शिफ्ट करने तथा प्लेटफॉर्म नम्बर 05 के पास होने वाले जल जमाव को नाली बनाकर निकालने का निर्देश दिया । इसके साथ ही उन्होंने यात्री निवास, प्रतीक्षालय एवं डोरमेट्री का भी निरीक्षण किया और डोरमैट्री में और सुविधाएँ प्रदान करने का निर्देश दिया।
तदुपरान्त मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से बलिया निरीक्षण के लिए रवाना हुए।