
विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा ‘सेव हिंदूज़ मार्च’ हिंदुओं को बचाओ और बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति हेतु निकाली गयी पदयात्रा ||*

G R News
एडिटर इन चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
वाराणसी :- विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन से भारत माता मंदिर तक बंगलादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति हेतु सेव हिंदुज मार्च आयोजित किया गया जिसमे कैंट स्टेशन से अंधरापुल,सिगरा थाना होते हुए रैली भारत माता मन्दिर पर समापन हुआ | कैंडल मार्च के बाद मृतक आत्मा की शांति के लिए भारत माता मंदिर पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई |
उक्त अवसर पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि बड़े पैमाने पर हिंदुओं की हत्याओं के साथ ही हिंदू लड़कियों को स्कूलों में जबरदस्ती अगवा कर उनके साथ दुराचार, धमकाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है | बांग्लादेश में भारत विरोधी मार्च उपद्रवियों द्वारा निकालकर हिंदुओं को डराया,धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा है नौकरी पेशा हिंदुओं को त्यागपत्र देने या धर्म बदलने के लिए विवश किया जा रहा है |
आतंकवादी संगठनों द्वारा पोषित कठपुतली सरकार की मंशा पर सवालिया निशान है जबकि मानवाधिकार संगठनों का मौन अखर रहा है यूनाइटेड नेशंस कोमा में चला गया है | जब विश्व के किसी कोने में किसी अल्पसंख्यक के साथ अत्याचार होता है तो पूरा विश्व उसके खिलाफ आवाज़ उठाता है परंतु बांग्लादेश या पाकिस्तान जैसे देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार होता है तो कोई भी देश उसके खिलाफ आवाज़ नहीं उठाता | भारत सरकार से अपील है कि त्वरित कार्यवाही कर बांग्लादेशी पीड़ित हिंदुओं की जान-माल और मंदिरों की रक्षा करें |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वामी कन्हैया महाराज,कृष्णा पांडेय,प्रदीप मिश्रा,गौरव राय,एस.एन राय,रामासरे गुप्ता,संजय राय, अभिषेक मिश्र काशी,विशाल गुप्ता,अनिल राय,अशोक राय “गुड्डू”, चंद्रशेखर राय, हेमंत गुप्ता,फौजी किसान लाल,राजू सिंह, महेन्द्र प्रसन्न और महिलाओं में मुख्य रूप से ममता,मंजू पाण्डेय,प्रज्ञा मिश्रा,काजल, चंदा गुप्ता सहित इत्यादि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहें ||