
अघोर सेवा मंडल के तत्वावधान में 16 रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन संपन्न

(गाजीपुर) : 5 फरवरी राष्ट्रीय सामाजिक संस्था अघोर सेवा मंडल द्वारा संचालित गिरनार आश्रम परिसर स्थित अवधूत भगवान राम नेत्र चिकित्सालय में रविवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ।शिविर में 16 रोगियों के नेत्र में वाराणसी से पहुंचे नेत्र सर्जन भावेश मक्कड़ द्वारा अत्याधुनिक मशीन द्वारा लेंस प्रत्यारोपित किया गया।
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष रणजीत, सिंह एडवोकेट ,सचिव अरविंद सिंह,व्यवस्थापक साधुओम राम,चंद्रभूषण शुक्ला,वेद प्रकाश ,चिकित्सालय प्रभारी धीरेंद्र श्रीवास्तव , विजय सिंह ज्योति शंकर सिंह,मान सिंह,रमेश ,शिवाजी सैनी स्वयंसेवक आदि मुस्तैदी से उपस्थित रहे रहे।