
गाजीपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुत्र एवं कांग्रेस नेता हनुमान सिंह के निधन पर शोक*…

GRNews network editor in chief ved Parkash Srivastava
गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक के बरहट ग्राम सभा के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुत्र और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्री हनुमान सिंह जी का आज 13 अक्टूबर 2025 को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया है, उनके निधन पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई है।
जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा, “हनुमान सिंह एक सच्चे और ईमानदार कार्यकर्ता थे। कांग्रेस पार्टी ने एक महान योद्धा को खो दिया। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है।” उपस्थित जनों ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की दो मिनट का मौन रहकर शोक संवेदना व्यक्त की गई