
व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व मे स्वदेशी सामानों को लेकर जागरूकता रैली*

GRNews network News editor Amit Srivastava
वाराणसी। वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा 13अक्टूबरको जागरूकता रैली निकlल गई। रैली सिगरा पेट्रोल पंप से निकल कर नगर निगम पर जाकर समाप्त हुई। रैली मे सभी व्यापारी ने “देश को आत्म निर्भर बनाना है स्वदेशी सामान अपनाना है” का नारा लगाते चलते हुए सभी से अनुरोध किया की देश के निर्मित सामानों का ही सब प्रयोग करें और उसी से दिवाली मनाएं ताकि गरीब-अमीर हो सके और प्रधानमंत्री की जो मनसा है देश को आत्मनिर्भर बनाने का हर नागरिक को आज निर्भर बनाने का और लोकल फाँर वोकल को मजबूत करने का तो जब हम स्वदेशी सामान यूज करेंगे उससे दिवाली मनाएंगे और विदेशी सामानों का विरोध करेंगे तभी हम अपने देश का पैसा देश में रख सकेंगे और अपने राष्ट्र को भी मजबूत कर सकते हैं। कोई भी विदेशी सामानों पर हम निर्भर नहीं हो और अपने निर्मित दिया मोमबत्ती, झालर, फूल, पटाखा, तोरण, शुभ दिवाली लिखा हुआ स्टीकर एवं तरह-तरह के जो भी सामान हमारे देश में बनते हैं उसको ही दिवाली पर प्रयोग करें और विदेशी सामानों का खुलकर बहिष्कार करें, न खरीदें ना बेचें। कार्यक्रम में व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा, शाहिद कुरेशी, रमेश निरंकारी, रामबाबू, टिंकू चौरसिया, जय मैलानी, उमा बानो, खुर्शीद बानो, रोशन जहां, गुलशन बानो, नरगिस, सरीन, करीम, बिलकिस बानो, रणजीत सिंह, मीरा सिंह, सुशील लखमणि सरिया, कौशल मुंजी, आनंद पटेल, जैस्मिन, जितेंद्र, रमेश निरंकारी, संजय गुप्ता, सुजीत वर्मा, सत्य प्रकाश, गुंजित सिंह, प्रभाकर सिंह, अंबे सिंह, विकास प्रिंस, गुडिया केशरी, आरती शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी महिलाएं उपस्थित थी।