
*भांवरकोल पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस**

GR news network editor in chief ved Prakash shrivtastav
*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के धर्मपुरा गांव के बाहर सिवान में सुबह संदिग्ध अवस्था में राम इकबाल गोड़(55) का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकते मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुरा निवासी राम इकबाल गांव के बाहर मिर्च टमाटर आदि की खेती किए थे उसे प्रतिदिन इस खेत में उनका जाना आना था। खेत के बगल में स्थित गूलर के पेड़ पर राम इकबाल गमछे के सहारे लटके मिले। इस बात की जानकारी तब हुई जब उनका छोटा पुत्र खेत की तरफ खोजते हुए पहुंचा तो देखा कि गूलर के पेड़ पर राम इकबाल लटके हुए हैं। जानकारी पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुड़ गई। वही ग्रामीणों ने बताया की वह दो दिन से घर नहीं जा रहे थे और मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है राम इकबाल जींस और शर्ट पहने हुए हैं। राम इकबाल के चार पुत्र थे और इस घटना को पारिवारिक कलह से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।