
*थाना गहमर पुलिस टीम ने 15 पेटी ( 720 पाउच कुल 144 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत करीब 01 लाख 44 हजार रुपये ) अवैध देशी शराब व 1 ट्रैक्टर ट्राली बिना नम्बर के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

GRNew Brocast centre editor in chief ved Parkash Srivastava
गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.09.2025 को उ0नि0 श्री विपिन कुमार सिंह चौकी प्रभारी सेवराई थाना गहमर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान रेवतीपुर से भदौरा की तऱफ आने वाली गहमर थाने के बार्डर पर बनी पुलिया के पास एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नम्बर प्लेट के उपरोक्त ट्राली के तलहटी में जगह बनवाकर उसमें अवैध शराब भरकर ले जाते हुए पकडा गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 200/2025 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः –*
1.बिजली नोनिया पुत्र स्व0 विश्वनाथ चौधरी सा0 मटकीपुर थाना धनसोई जिला बक्सर बिहार उम्र 55 वर्ष ।
*बरामदगी–*
*1* .एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नम्बर प्लेट के जिसमें टाली के तलहटी में जगह बनवाकर 15 पेटी ( कुल 720 पाउच जिसकी अनुमानित कीमत करीब 01 लाख 44 हजार रुपये) अवैध देशी शराब बरामद।
*अपराधिक इतिहास—*
*1* .मु0अ0सं0 0200/2025 धारा 60/72 आबकारी अधि0 थाना गहमर जनपद गाजीपुर थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1.उ0नि0 श्री विपिन कुमार सिंह चौकी प्रभारी सेवराई थाना गहमर मय टीमजनपद गाजीपुर ।
*मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*