
सत्यम इंटरनेशनल स्कूल को मिला सीबीएसई 10+2 की मान्यता क्षेत्रीय विद्यार्थियों के लिए खुलेगा उच्च शिक्षा का मार्ग

G R News network editor in chief ved Parkash Srivastava
जमानियां (गाजीपुर) : शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए सत्यम इंटरनेशनल स्कूल को अब सीबीएसई बोर्ड से 10+2 स्तर की मान्यता मिल गई है। इस अवसर पर शनिवार को विद्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रबंधन, शिक्षक और स्टाफ ने एक-दूसरे को बधाई दी और इसे विद्यालय के लिए ऐतिहासिक पल करार दिया।
बैठक में विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल स्कूल परिवार के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक नया अवसर है। उन्होंने बताया कि अब बच्चों को उच्च माध्यमिक स्तर की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं और उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश पाने में सहूलियत होगी।उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकगण विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में स्कूल में अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाएँ, स्मार्ट क्लासेज़ और करियर काउंसलिंग जैसी सेवाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी। बैठक में प्रधानाचार्य निर्मला यादव, वाइस प्रिंसिपल एल. डी. जेना, कोऑर्डिनेटर नफीस अंसारी, एकेडमिक काउंसलर शबीना मैम, ओम प्रकाश, काजल मैम, दिव्यांशी मैम, सरवन यादव, ब्रजराज यादव सर, अजीत सर, मोहित सर सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में कहा कि विद्यालय की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि सीबीएसई 10+2 की मान्यता से अब जमानियां क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा पाने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें अपने ही शहर में उच्च स्तरीय शिक्षा और संसाधन उपलब्ध होंगे। बैठक के अंत में स्कूल परिसर में मिठाई वितरण कर सभी ने खुशी साझा की और आने वाले सत्र के लिए नए संकल्प भी लिए।