
अभियुक्तों की सफल गिरफ्तारी झुमका व मोबाइल बरामद

गाज़ीपुर। अभियुक्तों की सफल गिरफ्तारी झुमका व मोबाइल बरामद.
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन मे दिनांक 05.03.23 को परमेठ पुल से मुखबिर खास की सूचना पर थाना करण्डा के मु0अ0सं0 25/23 धारा 392/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. संदीप सिंह यादव पुत्र मनीराम यादव नि0 ग्राम पहुँची उर्फ मदनही थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष 2. रोहित यादव पुत्र मोती यादव नि0 ग्राम धनईपुर थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर हाल पता ग्राम पहुँची उर्फ मदनही थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा अपराध संख्या 25/23 से सम्बन्धित माल एक अदद झुमका तथा एक अदद मोबाइल बरामद किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही थाना करंडा पुलिस द्वारा प्रचलित है
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 सम्पूर्णानन्द राय
2.उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह
3.हे0का0 कृष्ण चन्द चौरसिया
4.का0 शिव कुमार मौर्या
5.हे0का0 रमाकान्त सरोज
6. का0 उदय गुप्ता