
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, सबल पुर शाखा की पहल*

GRNews Network Brodcast centre editor in chief ved Parkash Srivastava
गाज़ीपुर।यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, सबलपुर शाखा के ग्राहक स्वर्गीय रामजी राय जी का KCC लोन, लोन प्रोटेक्शन प्लान – फ्लेक्सी केयर के अंतर्गत मणिपाल सिगना हेल्थ इंश्योरेंस से कवर था। उनके असमय निधन के बाद, परिवार को आर्थिक सुरक्षा देते हुए ₹2,00,000 का चेक उनके नामांकित व्यक्ति को प्रदान किया गया।
यह चेक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मोनपाल सिंह ने सौंपा। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री अनिल जी, मणिपाल सिगना हेल्थ इंश्योरेंस के टीम मैनेजर श्री मनीष कुमार भट्ट तथा एस.यू.एम. श्री नरेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।
👉 *फ्लेक्सी केयर योजना* यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और मणिपाल सिगना हेल्थ इंश्योरेंस की संयुक्त पहल है, जो ग्राहकों के परिवार को कठिन समय में आर्थिक सहारा देती है।
🔔 *जागरूकता संदेश*
सभी किसान भाइयों से अपील है कि वे KCC लोन लेते समय बीमा कवर ज़रूर लें। यह योजना अप्रत्याशित परिस्थितियों में परिवार को सुरक्षित रखती है और कर्ज का बोझ नहीं बढ़ने देती।