*गिट्टी लदीओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से दीवार टूटी पर मुआवजा नहीं दिया**

G R News*एडिटर इन चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव
मिर्जापुरअदलहाट थाना अंतर्गत ग्राम सकरौडी निवासी अमित श्रीवास्तव की दीवार ओवरलोड ट्राली जिस पर गिट्टी लगी थी ग्राम पंचायत के सड़क निर्माण कार्य हेतु सड़क पर गिट्टी गिराने हेतु ले जा रहा था चालक के असावधानी से ओवरलोड गिट्टी की ट्रॉली अमित श्रीवास्तव के मकान के दीवार से टकरा गई फल स्वरुप दीवार टूट गई घटना की सूचना मिलने ही ग्रामीण इकट्ठे हो गए और ठेकेदार तथा ट्रैक्टर ड्राइवर से मुआवजा की मांग करने लगे जिस पर ट्रैक्टर चालक मुआवजा देने की हामीभरी किंतु अभी तक ठेकेदार अथवा ट्रैक्टर चालक द्वारा मोआवजा न देनेसे ग्रामीणों में रोस है