
जनपद गाज़ीपुर में नशे के विरुद्ध शपथ कार्यक्रम का आयोजनसम्पन्न*

GRNews Network Brodcast centre editor in chief Ved Prakash Srivastava
गाज़ीपुर।अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर औषधि निरीक्षक गाजीपुर एवं कार्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से जनपद के गाज़ीपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा “नशे के विरुद्ध शपथ कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा निम्न शपथ ली गई:
“जिंदगी को हाँ और नशे को ना कहें”
सभी ने यह संकल्प लिया कि—
वे किसी भी प्रकार के हानिकारक अथवा अवैध नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे।
समाज, विशेषतः युवाओं को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे।
भारत के युवा वर्ग को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि वे समाज के रचनात्मक और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
जनपद में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के हर संभव प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम में औषधि निरीक्षक श्री बृजेश मौर्य, अभिहित अधिकारी श्री आर. सी. पांडेय, सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तथा गाजीपुर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नागमणि मिश्रा सहित प्रमुख सदस्यगण—राजेश राय, वीरेंद्र नाथ यादव, राकेश त्रिपाठी, मुकेश श्रीवास्तव, रवि केडिया, विपिन मिश्रा, अभय प्रताप, जवाहर लाल बिंद, जुगल किशोर गुप्ता, सिद्धार्थ चौरसिया, अरविंद पांडे, प्रमोद श्रीवास्तव, निर्मल प्रजापति आदि—सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी औषधि व्यवसायियों ने एकमत होकर जनपद में नशे के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।