गाज़ीपुर ! नशे के खिलाफ अभियान चलाकर युवाओं को करें जागरूक – डीएम*

GRNews Network Brodcast centre editor in chief ved Parkash Srivastava
गाजीपुर – जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एन-कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने एन कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक में निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर जहां ड्रग्स के साथ किसी प्रकार की मादक पदार्थो की बिक्री की संभावना हो, वहां नियमित पेट्रोलिंग की जाए, जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, समय समय पर निरीक्षण व आकस्मिक चेकिंग तथा मेडिकल स्टोरो का लाईसेंस चेक किया जाये। उन्होने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एंव पुलिस अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता सम्बन्धित आयोजन का निर्देश देते हुए छात्राओ एवं युवाओ को नशे के दुष्टपरिणाम के विषय मे निरन्तर जागरूक किया जाये। उन्होने सीजर सैंपल की आख्या समयान्तर्गत प्रेषित करने का निर्देश दिया जिस पर सहायक रसायन परीक्षक सरकारी अफीम एंव क्षारोण कारखाना द्वारा बताया गया कि माह जुलाई मे अबतक कुल 69 सैंपल प्राप्त किया गया है। उन्होने नशीली दवाओ/ड्रग्स पर कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक बरामदगी का निर्देश दिया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के सभी विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत स्कूल प्रार्थना के समय नशा मुक्ति के सम्बन्ध में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए बच्चों को जागरूक किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।