नगर पंचायत जंगीपुर: पानी टंकी के परिसर में मिला ऑपरेटर का शव, हत्या की आशंका*

G R News
**वेद प्रकाश श्रीवास्तव एडिटर इन चीफ
गाजीपुर। नगर पंचायत जंगीपुर कार्यालय में ठेके बेस पर पानी टंकी मे पम्प आपरेटर के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी की हत्या कर शव पानी टंकी परिसर में फेंका गया जब भोर में नगर पंचायत के कर्मचारी गेट खोलने गया तो मृत शव देखकर उसके होश उड़ गए मौके पर पहुचे आस के लोगों ने मृतक युवक का पहचान किया तो मृतक की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुआ। मौके पर पहुचे मृतक के माता पिता और भाई दहाड़े मारकर रोने लगे। हत्या की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई!मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाही इस पर परिजन पुलिस से भीड़ गए!घटनास्थल पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को समझा बुझाकर घटना मे शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए तैयार हुए। नगर के वार्ड नंबर 3 निहाल नगर निवासी रमेश राम का दूसरा बेटा नीरज कुमार उम्र 24 वर्ष नगर पंचायत कार्यालय में लखनऊ के निजी कंपनी द्वारा ठेके बेस पर पानी टंकी मे पम्प आपरेटर के तौर पर कार्य करता था! नीरज काफी मिलनसार किस्म का लड़का था और नगर के ही एक जीम मे एक्सर्साइज भी करता था!सोमवार की रात मे बिरनो थाना क्षेत्र के किसी मुस्लिम साथी के घर बकरीद की दावत में गया था उस दावतय में उसके अन्य साथी भी गए हुए थे।