
सफाईकर्मियो के समस्या का शीघ्र निस्तारण की उठाई मांग

मोहन तिवारी
गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर के सेवानिवृत्त सफाईकर्मियो व कर्मचारियो का बकाया पेंशन व फण्ड का भुगतान न मिलने से उनके परिजनो में आक्रोष व्याप्त है। दशहरा व दीपावली के त्योहारो व पर्वो के मांग को लेकर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी विप्लव रावत व सफाई कर्मचारी प्रदीप रावत ने मंगलवार को मिलकर अपने साथी कर्मियो के समस्याओ से रूबरू कराया और उनके मांगो को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अभियन्ता अमृता से मिलकर सेवानिवृत्त पेशनरो के बकाया फण्डो के भुगतान की बात रखी। जिसपर अधिशासी अभियन्ता ने शीघ्र उनके बकाया पेंशन व फण्डो का भुगतान कर दिया जायेगा। जिसपर सफाईकर्मियो ने प्रसन्नता व्यक्त किया।