
गुण्डा एक्ट में जिला बदर अपराधी को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*GRNews network/* *Brodcost centre* editor in chief Ved Prakash Srivastava
वाराणसी। 6 मई, पुलिस आयुक्त कमिश्ररट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम एवं घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 4.5.2025 को लंका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर साकेत नगर कालोनी पार्क नं0-1 के पास से 1 नफर अभियुक्त संजय खत्री पुत्र स्व भागीरथी प्रसाद खत्री निवासी बी- 32/298 आर-1-ए साकेत नगर कालोनी थाना लंका को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 4 मई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की साकेत नगर कालोनी निवासी जिला बदर अपराधी संजय खत्री अपने घर साकेत नगर कालोनी में पार्क नं० एक के पास मौजूद है और कही जाने की फिराक में है, इस सूचना पर थाना लंका पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संजय खत्री उपरोक्त को साकेत नगर कालोनी पार्क नं0-01 के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त संजय खत्री को वाद संख्या 321/24 सरकार बनाम संजय खत्री अन्तर्गत धारा 3(1) उप्र गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 व दिनांक 7/4/25 से 4 माह हेतु जिला बदर किया गया है। जिसके आदेश की तामिला दिनांक 18/4/25 को बजात खास कराया गया था। अभियुक्त उपरोक्त जिला बदर की अवधि में न्यायालय की आदेशो का उल्लघंन करते हुये अपने घर पर लुक- छिप कर रहा है। अभियुक्त का यह कृत्य धारा 3/10 उप्र गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की हद तक पहुंचाता है। अतः अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लका। उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी संकटमोचन थाना लंका। का0 राजेश कुमार यादव, थाना लंका शामिल रहे।