*सुशील चंद्र श्रीवास्तव का निधन*”

G R News editor in chief Ved Prakash Srivastava गाज़ीपुर अजय कुमार श्रीवास्तव उर्फ बंटी (कान्ट्रेक्टर) शिवपुरी कालोनी गाजीपुर के पिता जी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव का आज की रात आगरा में उनके छोटे बेटे अजीत श्रीवास्तव जी के यहां निधन हो गया है। उनका शव आगरा से चल चुका है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम करीब 6बजे मर्णकर्णिका घाट वाराणसी में किया जायेगा। वह मूलरूप से कनुवान गांव के रहने वाले थे।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है।
” भावपूर्ण श्रद्धांजलि ”