*पत्रकार अभिषेक मधुकर की बाइक में अज्ञात अपाची बाइक चालक ने मारी टक्कर, जान मारने की दी धमकी**, *तलाश में पुलिस **

G R News editor in chief Ved Prakash Srivastava गाजीपुर। लंका चुंगी चौराहा मोङ पर अभिषेक मधुकर सहायक ब्यूरो चीफ की बाइक में अज्ञात अपाची बाइक चालक ने मारी टक्कर और जान मारने की दी धमकी,गुप्त सुत्रो की जानकरी के अनुसार अज्ञात अपाची चालक अपराधिक प्रवृति मनबढ किस्म है और मुगलानीचक का रहने वाला है, तत्काल इसकी सूचना सदर कोतवाली प्रभारी महोदय व 112 को दी गई,मौके पर पहुंचे चीता पुलिस कर्मीयो ने कार्यवाई का आश्वासन दिये है, देश का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाली मिडिया ही जब सुरक्षित नही तो आम जनमानस का क्या हाल होगा।