*दिलदारनगर पुलिस टीम ने एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

।GRNews Brodcost सेंटर* editor in chief Ved Prakash Srivastava
गाज़ीपुर ।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.04.2025 को उ0नि0 श्री नन्द लाल मिश्र मय हमराह द्वारा *रक्सहाँ बाई पास* से अभियुक्त *इरसाद उर्फ गुडड् पुत्र जुमराती* निवासी ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय *मु0अ0सं0 76/2025 धारा 3/25 A Act* का अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1*.इरसाद उर्फ गुडड् पुत्र जुमराती निवासी ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
*अपराधिक इतिहास*
*1*.मु0अ0सं0 131/2019 धारा 3/5A/8 गोबध निवारण अधि0 व 307 भादवि व 3/25 A Act थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर ।
*2.* मु0अ0सं0 353/24 धारा 8/20 NDPS Act थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
*3.* मु0अ0सं0 76/25 धारा 3/25 A Act थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर ।
*बरामदगीः*
*1* .एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
*1* .उ0नि0 श्री नन्द लाल मिश्र मय हमराह थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर ।
*पुलिस मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*