
*डॉ उदय शंकर भगत UP18NEWS LIVE द्वारा सनातन शक्ति सेवा सम्मान से अलंकृत**

GR News YouTube channel/NewsBrodcost centre editor in chief Ved Prakash Srivastava
वाराणसी अपर्णा फाउंडेशन के तत्वावधान में 22अप्रैल पृथ्वी दिवस के अवसर par पर्यावरण संरक्षण एक विशेष जागरूकता एवं पर्यावरण संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में विद्यमा फाउंडेशन की सक्रिय भागीदारी इस अवसर पर प्रदेश के लोकप्रियUP18News LIVE के एडिटर इन चीफ वरिष्ठ पत्रकार एवं संयोजक राजेश मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन से ही पृथ्वी को बचाया जा सकता है ।संरक्षिका श्रीमती नूतन सिंह ने कहा कि जल के संचय एवं प्राकृति के प्रति प्रेम ही हम सबके जीवन का आधार है पृथ्वी दिवस पर आयोजित पर्यावरण जन जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ संपादक डॉ उदय शंकर भगत को UP18NEWS LIVE के 12वे स्थापना दिवस पर *सनातन शक्ति सेवा सम्मान* *से अलंकृत* किया गया