
*थाना नगसर हाल्ट पुलिस टीम ने पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

*GR News network editor in chief Ved Prakash Srivastava
गाज़ीपुरअपराध एवं अपरधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के के तहत आज दिनाक 19.04.2025 को उ0नि0 रामबालक मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 16/2025 धारा 74,352,351(3),331(6) बी०एन०एस० वृ 9/10 पाक्सो एक्ट* से सम्बन्धित अभियुक्त दयाशंकर उर्फ खिचडू पुत्र बिहारी प्रजापति निवासी ग्राम दशवन्तपुर थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष को ग्राम टशवन्तपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
दयाशंकर उर्फ खिचडू पुत्र बिहारी प्रजापति निवासी ग्राम दशवन्तपुर थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर
*आराधिक इतिहास-*
मु0अ0स0 16/2025 धारा 74,352,351 (3),331 (6) बी०एन० एस० व 9/10 पाक्सो एक्ट थाना नगसरहाल्ट जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
. उ०नि० रामबालक मय हमराह थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर
*पुलिस मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*