♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

थाना शादियाबाद पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर आई0एस0 191 का सक्रिय सदस्य इम्तेयाज अहमद उर्फ मुन्ने खां को किया गिरफ्तार ।

**GRNews Network editor in chief ved Prakash shrivtastav
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशऩ में माफियाओं एवं अपराधिक गैंग के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद श्री श्याम जी यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 27.02.2025 को मु0अ0सं0 65/25 धारा 196/198/203/420/467/468 भादवि व 12 पासपोर्ट अधिनियम -1967 थाना शादियाबाद गाजीपुर में वांछित अभियुक्त इम्तेयाज अहमद उर्फ मुन्ने खां पुत्र नूर अहमद निवासी ग्राम मसूदपुर थाना शादियाबाद गाजीपुर को ग्राम मसूदपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर तथा प्रचलित गैंग आई0एस0 191 का सक्रिय सदस्य है । उक्त अभियुक्त सनसनीखेज रूंगटा अपहरण हत्याकांड भेलूपुर वाराणसी का अभियुक्त रहा है ।
*अपराध का संक्षिप्त विवरण* – अभियुक्त द्वारा धोखाधडी करके कूटकरण करते हुए अपना जन्मस्थान मूल पता व अपराधिक कृत्यों को छिपाते हुए फर्जी तरीके से 02 आधार कार्ड बनवाकर कूटकरण करते हुए मिथ्या शपथपत्र के आधार पर छल करके बेईमानी से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा कर ली जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/25 धारा 196/198/203/420/467/468 भादवि व 12 पासपोर्ट अधिनियम -1967 पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता –*
*1.* इम्तेयाज अहमद उर्फ मुन्ने खां पुत्र नूर अहमद निवासी ग्राम मसूदपुर थाना शादियाबाद गाजीपुर
*अपराधिक इतिहास-*
*1* . मु0अ0सं0 23ए/75 धारा 147/323/452 IPC थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
*2* .मु0अ0सं0 52/75 धारा 457/380 भा0द0वि0 शादियाबाद गाजीपुर
*3* .मु0अ0सं0-107/92 धारा 4/10 वन सं0 अधि0 थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
*4* .मु0अ0सं0 19/97 धारा 364/365/302/120बी IPC थाना भेलूपुर वाराणसी
*5* .मु0अ0सं0 882/97 धारा 25/27 A. Act कोतवाली गाजीपुर
*6* .मु0अ0सं0 284/97 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट शादियाबाद गाजीपुर
*7* .मु0अ0सं0 292/97 धारा 110G सीआरपीसी शादियाबाद गाजीपुर
*8* .मु0अ0सं0 336/2000 धारा 323/504/506 IPC शादियाबादगाजीपुर
*9* .मु0अ0सं0 367/01 धारा 110G सीआरपीसी शादियाबाद गाजीपुर
*10* .मु-अ-सं0- 257/02 धारा 3 (1) गुण्डा अधि0 शादियाबाद गाजीपुर
*11* .मु0अ0सं0 372/02 धारा 216 IPC शादियाबाद गाजीपुर
*12* .मु0अ0सं0 129/03 धारा 110G सीआरपीसी शादियाबाद गाजीपुर
*13* .मु0अ0सं0 261/03 धारा 3 (1) गुण्डा अधि0 शादियाबाद जनपद गाजीपुर
*14* . NCR 43/02 धारा 323/504 IPC शादियाबाद गाजीपुर
*15* . NCR 40/02 धारा 323/504 IPC शादियाबाद गाजीपुर
*16* . NCR 7/03 धारा 352/504/506 IPC शादियाबाद गाजीपुर
*17* . NCR 46/03 धारा 352/504/506 IPC शादियाबाद गाजीपुर
*18.* NCR 52/03 धारा 352/504/506 IPC शादियाबाद गाजीपुर
*19* . NCR 54/03 धारा 323/504/506 IPC शादियाबाद गाजीपुर
*20* .मु0अ0सं0162/04 110G सीआरपीसी शादियाबाद गाजीपुर
*21* .मु0अ0सं0 586/05 धारा 110G सीआरपीसी शादियाबाद गाजीपुर
*22* .मु0अ0सं0 383/06 110G सीआरपीसी शादियाबाद गाजीपुर
*23* .मु0अ0सं0 1369/06 धारा 110G सीआरपीसी शादियाबादगाजीपुर
*24* .मु0अ0सं0 403/06 धारा 3 (1) गुण्डा अधि0 शादियाबाद गाजीपुर
*25* .मु0अ0सं0 606/07 धारा 110G सीआरपीसी शादियाबाद गाजीपुर
*26* .मु0अ0सं0 883/07 धारा 3 (1) गुण्डा अधि0 शादियाबाद गाजीपुर
*27* .मु0अ0सं0 986/07 धारा 3/25 A. Act शादियाबाद गाजीपुर
*28* .मु0अ0सं0 433/10 धारा 386/506 IPC शादियाबादगाजीपुर
*29* .मु0अ0सं0 442/10 धारा3 (1) गुण्डा अधि0 शादियाबाद गाजीपुर
*30* . मु0अ0सं0 120/17 धारा 110G सीआरपीसी शादियाबाद गाजीपुर
*31* . मु0अ0सं0 65/25 धारा 196/198/203/420/467/468 भादवि व 12 पासपोर्ट अधिनियम -1967 थाना शादियाबाद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-*
*1* . एसएचओ श्री श्याम जी यादव थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
*2* .का0 अवधेश कुमार थाना शादियाबाद गाजीपुर
*3* .का0 नीरज कुमार थाना शादियाबाद गाजीपुर

*मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129