
स्वयंसेवको का जत्था महाकुम्भ के लिए रवाना

मोहन तिवारी
गाजीपुर। महाकुंभ प्रयाएराज में सेवाकार्य के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक जत्था शनिवार को रामलीला लंका मैदान से एक बस रवाना किया। स्वयंसेवको के जत्था को रवाना करते हुए सह विभाग प्रचारक दीपक ने बताया कि महाशिवरात्रि तक चलने वाला महाकुंभ प्रयागराज में लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर, भूले भटके श्रद्धालुओ की सेवा, निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर व यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने के लिए सेवा प्रकल्प के माध्यम से जनपद से कुल 70 प्रशिक्षित स्वयंसेवको को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। जो एक सप्ताह तक अपना योगदान देगे तत्पश्चात प्रदेश से आये अन्य जनपदो के स्वयंसेवको के माध्यम से प्रयागराज में सेवा कार्य लगातार चलता रहेगां।