
आगामी त्यौहारो के मद्दे नजर कानून व्यवस्था को लेकर एस एस पी द्वारा मय फोर्स पैदल मार्च*

गाजीपुर दिनांक *26.09.2025* को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण व सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु *पुलिस अधीक्षक गाजीपुर* द्वारा विश्वेश्वरगंज चौकी से मिश्र बाजार, लाल दरवाजा, टाऊन हाल, चीतनाथ, नखास तिराहा, एमएएच इण्टर कालेज, आलम पट्टी, रौजा आदि प्रमुख बाजारों /चौराहों मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया । इस अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी इंचार्ज विश्वेश्वरगंज आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
*मीडिया सेल*
*जनपद गाजीपुर*