
*जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खंड प्रेरकों के साथ जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक*****

*GRNews Brodcost* editor in chief ved Prakash shrivtastav
गाजीपुर 07 जनवरी, 2025(सू0वि0)- जिलाधिकारी अर्यका अखौरी की अध्यक्षता मे जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खंड प्रेरकों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत वार्षिक कार्यानवयन योजना, आर0आर0सी0 का संचालन, ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली स्थापित किये जाने, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट युनिट की स्थापना/संचालन, गोवर्धन योजनान्तर्गत बायोगैस प्लान्ट निर्माण/संचालन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण रिट्रोफिटिंग, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत आवंटित क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष खर्चा एवं कार्यों की समीक्षा तथा आर जे एस ए अंत्येष्टि स्थल तथा क्यू आर कोड पंचायत भवन आदि की समीक्षा की गई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कार्यों को स् समय पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने मनिहारी, बिरनों, सादात के ए0डी0ओ0 पंचायत के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित किया की सभी गाँव मे आर0आर0सी0 क्रियाशील करा कर अगले बैठक मे उपस्थित होंगे। सभी सामुदायिक शौचालय समय से प्रति दिन खुलना चाहिए एवं पंचायत सचिवालय प्रतिदिन खुले और जनमानस को सुविधा मिले। उन्होने निर्देशित किया कि आर0आर0सी0 संचालन हेतु ग्राम म पंचायत अपने स्तर से किसी को मानदेय पर रख कर आर0आर0सी0 का संचालन कराये। उन्होने निर्देश दिया कि माडल गांवों मे जो भी कार्य चल रहे है उनको 28 फरवरी 2025 तक पूर्ण करा ले। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।